कारोबारी के बेटे की गुमशुदगी, SP ऑफिस में परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: तोरवा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्र विनय नायक पिछले 12 दिनों से लापता है। बीते 15 नवंबर को वह घर से स्कूल जाने निकला था, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आया। छात्र का मोबाइल बंद है और उसकी स्कूटी रेलवे स्टेशन के पास मिली है।

घटना से घबराए परिजन अब अपने बेटे की तलाश में थक चुके हैं। इतने दिनों तक थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन सीधे एसएसपी रजनेश सिंह से मदद मांगने SP ऑफिस पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभी तक गंभीरता से उसकी तलाश नहीं कर रही है।

विनय नायक के पिता महेश नायक पावर हाउस चौक के पास रहते हैं और बारदाना खरीदी-बिक्री का कारोबार करते हैं। उनका बेटा लालखदान स्थित होलीक्रास स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है।

जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर को स्कूल में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग थी, जिसमें महेश नायक शामिल हुए। इसी दौरान विनय सुबह 9 बजे स्कूल जाने के लिए निकला, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। उसके पिता ने सुबह 9.45 बजे फोन किया, जिसके बाद विनय का मोबाइल बंद हो गया। तब से उसका कोई पता नहीं चल सका है।

परिजन उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment