पटना: बिहार की राजधानी पटना के एक होटल के कमरे में एक ब्रिटिश नागरिक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अजय कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो सेवानिवृत्ति के बाद भारत आए थे और पटना के एक होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, अजय कुमार शर्मा 18 जनवरी से होटल के एक कमरे में रह रहे थे। होटल कर्मचारियों ने बताया कि रविवार को उन्होंने सामान्य रूप से खाना-पीना किया था, लेकिन इसके बाद सोमवार को उनके कमरे से किसी भी तरह की गतिविधि नजर नहीं आई। न तो वे बाहर निकले और न ही होटल स्टाफ से कोई संपर्क किया।
सोमवार सुबह जब होटल कर्मियों ने कई बार दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद मामले की सूचना जक्कनपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर जांच की। अंदर बेड पर अजय कुमार शर्मा का शव पड़ा मिला।
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने होटल कर्मचारियों से पूछताछ की और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के साथ-साथ रिसेप्शन पर मौजूद एंट्री-एग्जिट रजिस्टर की भी जांच की।
जक्कनपुर थाना प्रभारी ऋतुराज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और विधिवत तरीके से कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। एफएसएल टीम ने कमरे का निरीक्षण कर जरूरी वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148153
Total views : 8164193