रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए केंद्रीयकृत परीक्षा प्रणाली को बहाल करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को साय कैबिनेट की बैठक के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। प्रदेश के सभी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा संचालन के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2010-11 में कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त कर दी गई थीं, ताकि हर बच्चे को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का लाभ मिल सके। साथ ही, छात्रों को फेल न करने की नीति अपनाई गई थी।हालांकि, यह पाया गया कि बोर्ड परीक्षाएं बंद करने के कारण छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्रीयकृत परीक्षा प्रणाली को फिर से लागू करने का निर्णय लिया है।अब इन परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा, ताकि शिक्षा के स्तर को सुधारने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146354
Total views : 8161287