बाहर मीडिया पर नाराज़गी, अंदर तब्बू को देख तालियों और फ्लाइंग किस से जीता दिल
फैशन जगत के चर्चित डिजाइनर जोड़ी अबू जानी–संदीप खोसला के फैशन शो में अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने सख्त रवैये को लेकर सुर्खियों में आ गईं। इवेंट में पहुंचते ही उन्होंने पैपराज़ी पर जमकर नाराज़गी दिखाई, लेकिन जैसे ही अंदर का वीडियो सामने आया, दर्शकों को उनका बिल्कुल अलग रूप देखने को मिला।
इवेंट में आते ही पैप्स पर भड़कीं जया
जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन के साथ देसी अंदाज़ में सूट पहनकर इवेंट में पहुंची थीं। ट्विनिंग लुक में मां-बेटी की जोड़ी बेहद क्लासी लग रही थी।
लेकिन जैसे ही वे मीडिया के सामने आईं, पैपराज़ी ने उनका नाम लेकर उन्हें पुकारना शुरू किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन कुछ सेकंड तक पैप्स को घूरती रहीं और फिर गुस्से में बोलीं—
“आप लोग हैं ना… फोटो लो और तमीज़ में रहो, ठीक है? चुप रहो और मुंह बंद रखो… फोटो लो… खत्म। पर्सनल कमेंट करते रहते हो।”
यह कहते ही वे आगे बढ़ गईं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में इसको लेकर खूब चर्चा है।
इवेंट के अंदर पहुंचते ही बदला जया का मूड
जहां बाहर जया गुस्से से भरी दिखीं, वहीं अंदर का वीडियो बिल्कुल उलट था।
जैसे ही रैंप पर तब्बू आईं—
-
जया बच्चन तुरंत खड़ी हो गईं
-
जोर–जोर से तालियां बजाईं
-
फ्लाइंग किस भेजते हुए बेहद खुश नजर आईं
उनके चेहरे पर खुशी इतनी साफ थी कि कोई यह अंदाजा नहीं लगा सकता था कि कुछ मिनट पहले वे गुस्से में थीं।
श्वेता बच्चन का एथनिक लुक छाया
इवेंट में श्वेता का देसी लुक बेहद पसंद किया गया।
-
क्रीम कलर का फ्रॉक-स्टाइल चिकनकारी कुर्ता
-
खूबसूरत थ्रेड एंब्रॉयडरी
-
चूड़ीदार
-
दुपट्टे की जगह फ्लोरल प्रिंट ब्राउन स्टॉल
-
बेज कलर का हैंडबैग
-
स्टड ईयररिंग्स व ब्रेसलेट
उनकी सादगी भरी एलीगेंस ने सबका ध्यान खींचा।
जया बच्चन का चिकनकारी सूट और क्लासी स्टाइल
जया बच्चन ने भी एथनिक लुक को सिंपल लेकिन रॉयल रखा।
-
बेज चिकनकारी कुर्ता
-
फुल स्लीव्स ओपन–जैकेट स्टाइल श्रग
-
साटन प्लाजो
-
एंब्रॉयडरी दुपट्टा
-
गोल्डन सैंडल
-
फ्लोरल स्टड ईयररिंग्स और स्टाइलिश नेकपीस
सादगी और क्लास का यह मेल जया को फैशन शो में और भी स्टनिंग बना रहा था।
सोशल मीडिया पर दो अलग चेहरे की चर्चा
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जया बच्चन के दो विपरीत रूपों को लेकर बहस छिड़ गई है—
-
बाहर गुस्से वाला चेहरा
-
अंदर प्यार और खुशी से भरी सेलेब्रिटी
कई लोग उनके पैपराज़ी पर बर्ताव को गलत मान रहे हैं, तो कुछ यूज़र्स निजी स्पेस की बात कहकर उनका समर्थन कर रहे हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146364
Total views : 8161298