रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला देने वाला शराब घोटाला अब और गहराता नजर आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अब 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। वे अब 4 अगस्त तक जेल में बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि 18 जुलाई को ईडी ने भिलाई स्थित उनके निवास से उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया गया था, जहाँ से 5 दिन की ईडी रिमांड मंजूर हुई थी। इन पांच दिनों के दौरान ईडी ने उनसे कई अहम सवालों पर पूछताछ की।
रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज उन्हें फिर विशेष अदालत में पेश किया गया, जहाँ जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। यह गिरफ्तारी और न्यायिक रिमांड कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है, वहीं प्रदेश की राजनीति में इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

Author: Deepak Mittal
