BREAKING: रायपुर उपचुनाव में 44 हजार वोटों से बीजेपी की जीत, सुनील सोनी बने रायपुर दक्षिण के विधायक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी यहां से विधायक बन गए है। 44,167 हजार वोटों से जीतने के बाद सुनील सोनी एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ढोल बजाते नजर आए और सभी भाजपा नेता-कार्यकर्ता जीत की खुशी में नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं।

दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की मतगणना में जो बड़ी बात आई कि जिन स्थानों पर कांग्रेस को बढ़ की उम्मीद थी, वहां भी कांग्रेस भाजपा से पिछड़ गई है। महापौर एजाज ढेबर के अलावा नगर सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में भी बीजेपी आगे रही।

खास बात यह है कि उन्हें मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र से काफी बढ़त मिली है। भाजपा में इसे लेकर काफी उत्साह है।

भाजपाई नेताओं ने कहा कि एक चुम्मे ने वो कमाल कर दिया, जो कभी नहीं हुआ था। एक चुम्मे ने पूरे मुस्लिम वोटर खींच लिए हैं। जहां कांग्रेस को वोट पाने की उम्मीद थी, वहां उनको नहीं मिली। महापौर एजाज ढेबर और अन्य पार्षदों के वार्ड से BJP को लीड मिली है।

बेहद हाई प्रोफाइल सीट

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट (Raipur South Upchunav 2024)…ये छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट है। वो इसलिए क्योंकि इस सीट पर बीजेपी का दबदबा करीब साढ़े तीन दशकों यानी कि 34 सालों से कायम है। इस बार फिर इतिहास बरकरार रहा। इस सीट पर उपचुनाव इसलिए हुआ क्योंकि विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए। सीट खाली हुई और भाजपा ने अपना कैंडिडेट रायपुर के पूर्व सांसद और बृजमोहन के करीबी सुनील सोनी को बना दिया। इस सीट पर दबदबा कायम रखना बृजमोहन के लिए भी साख का विषय बन गया। पूरी ताकत झोंकी और एक बार फिर से ये सीट बीजेपी की झोली में आ गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *