नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर अजमेर-हाइवे से एक हादसे की खबर सामने आई है। लो फ्लोर बस की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, इस हादसे में 10 लोग घायल बता जा रहे हैं। इन सभी घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये घटना अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई है।
बताया जा रहा है कि हादसा जयपुर जिले के अंदर ही चांदपोल से बगरू के लिए चलने वाली JCTSL बस के साथ हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर बड़ा हादसा
ट्रक और फ्लोर बस की जोरदार टक्कर
हादसे में करीब 10 यात्री घायल
चांदपोल से बगरू जा रही लो फ्लोर बस#jaipuraccident #JaipurNews #जयपुर #Jaipur #RoadAccident #Rajasthan #Accident #BreakingNews @sun4shiva pic.twitter.com/CS9dhSUsBa— Nitesh Gupta (@JrNiteshGupta) December 24, 2024
दौसा में हुआ था बड़ा हादसा
राजस्थान से पिछले कुछ दिनों से लगातार दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। वहीं इससे कुछ दिन पहले भी राजस्थान के दौसा में कार पर ट्रक पलटने से 3 की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि यह दुर्घटना मेहंदीपुर बालाजी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।
तीन लोगों की मौत
पुलिस उपाधीक्षक (मानपुर) दीपक कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर से भरतपुर जा रहा ट्रक बालाजी मोड़ के पास नियंत्रण खो बैठा और कार पर पलट गया। मीणा ने आगे कहा कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के बाद जिंदा जले थे लोग
वहीं 4 दिन पहले ही 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाइवे पर ही एक भीषण हादसा हुआ था, इस हादसे में14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मरने वालों में कई लोग ऐसे भी थे, जो हादसे के बाद जिंदा जल गए थे। तब यू-टर्न ले रहे एक एलपीजी से भरे टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी थी।

Author: Deepak Mittal
