अवैध रूप से रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी जुआ खिलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली-  पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा जिला मुंगेली में अवैध रूप से जुआ, सट्टा, शराब व नशा व्यापार करने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली पंकज पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी  एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में दिनांक 13.12.2024 को मुखबिर सूचना पर बशीर वार्ड मुंगेली मे लालबहादुर कोशले अवैध रूप से आम व्यक्तियों को रूपये पैसे का लालच देकर अंको पर कागज मे सट्टा पट्टी नामक जुआ लिख रहा है।

जिसे थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किये जिस पर लालबहादुर कोशले पिता स्व. नंदराम उम्र 35 वर्ष निवासी बशीर वार्ड मुंगेली छ.ग. के कब्जे से नगदी 210 रूपये व एक कागज मे अंक लिखित सट्टा पट्टी, 01 नीला पेन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया ।

जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 13.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्र. 506/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 कायम कर आरोपी लालबहादुर कोशले को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह राजपूत थाना प्रभारी सिटी कोतवाली/साईबर सेल मुंगेली, प्र.आर. मनोज सिंह ठाकुर आर. संजय यादव, अरूण साहू, मनोज टण्डन की अहम भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment