बॉलीवुड का हॉट कपल टूटा! तारा सुतारिया और वीर पहारिया ने चुपचाप खत्म किया रिश्ता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


मुंबई: बॉलीवुड गलियारों से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लंबे समय से चर्चा में रहे तारा सुतारिया और वीर पहारिया के रिश्ते पर अब ब्रेकअप की मुहर लगती नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने खामोशी से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं, जिससे फैंस को तगड़ा झटका लगा है।

फिल्मफेयर की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अपने रोमांस को लेकर सुर्खियों में रहे इस कपल ने अब एक-दूसरे से दूरी बना ली है। हालांकि, अब तक तारा या वीर में से किसी ने भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल चुकी है।

 कैसे शुरू हुआ था रिश्ता?

बताया जा रहा है कि 2025 की शुरुआत में तारा सुतारिया और वीर पहारिया ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके बाद दोनों को कई बार प्राइवेट आउटिंग्स और इवेंट्स में साथ देखा गया।
सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के इंटरैक्शन और पब्लिक अपीयरेंस ने उनके रिश्ते को लगभग कन्फर्म कर दिया था।

 ब्रेकअप की वजह क्या?

फिलहाल अलगाव की असल वजह सामने नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री में कानाफूसी तेज है कि दिसंबर 2025 में हुआ एक विवाद उनके रिश्ते में दरार की वजह बना।

 AP ढिल्लन कॉन्सर्ट बना विवाद की जड़?

26 दिसंबर 2025, मुंबई में सिंगर एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया स्टेज पर उनके साथ गाने ‘थोड़ी सी दारू’ पर परफॉर्म करती नजर आईं।
वायरल वीडियो में एपी ढिल्लन का तारा को गले लगाना और गाल पर किस करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। वहीं, एक अन्य क्लिप में वीर पहारिया ऑडियंस में असहज नजर आए, जिससे रिश्ते में तनाव की अटकलें तेज हो गईं।

 पेड नेगेटिव PR का आरोप

विवाद बढ़ने पर तारा सुतारिया ने खुद सामने आकर दावा किया कि उनकी छवि खराब करने के लिए पेड नेगेटिव PR कैंपेन चलाया जा रहा है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें कथित तौर पर इन्फ्लुएंसर्स को ₹6,000 देकर उनके और एपी ढिल्लन को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट कराने की बात सामने आई।

तारा और वीर—दोनों ने वायरल वीडियो को “चालाकी से एडिट किया गया” बताया। वीर ने साफ किया कि उनका परेशान दिखने वाला वीडियो कॉन्सर्ट के किसी और पल का था।

 सेलेब्स ने किया सपोर्ट

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी भी तारा और वीर के सपोर्ट में आए। उन्होंने रियल-टाइम वीडियो शेयर किए, जिसमें वीर, तारा के लिए चीयर करते नजर आए
वहीं, एपी ढिल्लन ने विवाद से दूरी बनाते हुए इसे सिर्फ प्रोफेशनल कोलेबोरेशन बताया।

 अब सवाल यही है…

क्या यह ब्रेकअप सिर्फ अफवाह है या सच में बॉलीवुड का एक और रिश्ता खत्म हो गया?
जब तक तारा और वीर खुद चुप्पी नहीं तोड़ते, तब तक यह सवाल फैंस के दिलों में बना रहेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment