BMO को ACB ने रंगे हाथ गिरफ्तार, सक्ती जिले में रिश्वतखोरी पर बड़ी कार्रवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) / आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) राजेंद्र कुमार पटेल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी की लगातार चल रही ट्रैप अभियान का हिस्सा है।

घटना का विवरण इस प्रकार है: दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को डभरा निवासी उमेश कुमार चंद्रा, जो बीएमओ कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत हैं, ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके यात्रा भत्ता बिल की राशि 81,000 रुपए का भुगतान पहले ही हो चुका है, लेकिन बीएमओ राजेंद्र कुमार पटेल ने उनसे 32,500 रुपए की रिश्वत ले ली और 16,000 रुपए की और मांग की।

शिकायत का सत्यापन करने पर शिकायत सही पाई गई और आरोपी से 15,000 रुपए की रिश्वत लेने हेतु सहमति प्राप्त की गई। इस पर एसीबी ने ट्रैप योजना तैयार की। आज, 17 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी उमेश कुमार चंद्रा के माध्यम से 15,000 रुपए की रिश्वत देने के प्रयास के दौरान, एसीबी की टीम ने बीएमओ को रंगे हाथ पकड़ लिया और रकम बरामद कर ली।

यह अचानक हुई कार्रवाई से कार्यालय और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यह बिलासपुर एसीबी इकाई की पिछले 1.5 साल में 35वीं ट्रैप कार्रवाई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment