ताजा खबर
“पूजा के नाम पर बुलाया… और कर दी पुजारी की निर्मम हत्या! 12 घंटे में खुला खौफनाक राज, अवैध संबंध बना मौत की वजह कान गंवाया… अब ट्रक बंधक! ट्रैक्टर चालक ने रोका PDS का राशन ट्रक, 83 हजार की भरपाई पर अड़ा रेत माफिया पर रातभर चली ‘रेत-रेड’! आरंग में 13 वाहन जब्त, खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई CGSDC 2025: रायपुर में दांतों का ‘महाकुंभ’, पहुंचेंगे सेलिब्रिटी डेंटिस्ट! नई तकनीकों से होगा दंत चिकित्सा का कायाकल्प? कन्या विद्यालय में 9वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत! फंदे पर लटकी लाश, परिजनों का हंगामा—सवालों के घेरे में प्रशासन CM का बस्तर दौरा… राहत या रिव्यू? हवाई निरीक्षण के बाद क्या है सरकार की असली तैयारी?

ट्रैफिक जाम और गंदगी की समस्या से बिल्हावासी परेशान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

10 से 13 मार्च तक रेलवे फाटक बंद

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111

बिल्हा – बिल्हा रेलवे फाटक और मोहभट्टा रेलवे फाटक में प्रतिदिन जाम लगा रहता है और शासन प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही अगर इन दोनों रेलवे फाटक में एक भी ओवरब्रिज निर्माण किया जाता है तो लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी, हर सरकार का दावा रहता है , पर आती है और जाती है, इस समस्या का हल नहीं निकाल पाती है, बिल्हा में एक ओवरब्रिज की अति आवश्यकता है 15 मिनट के अंदर फाटक के दोनों और एक-एक किलोमीटर तक का जाम लग जाता है।

पूर्व में भी इसके लिए जनमानस ने अपील की थी की एक ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए पर सरकार अनसुना कर देती है बिल्हा के अंतर्गत आने वाले 300 से अधिक कैसे अपने महत्वपूर्ण कार्य के लिए नियत समय पर पहुंच सकते हैं.

सोचनीय विषय है खबर प्रकाशन के बाद अब
बिल्हा रेलवे फाटक 10 मार्च से 13 मार्च तक के लिए मरम्मत कार्य हेतु बंद कर दिया गया है परन्तु अब लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है, उन्हें पुलिया के नीचे से होकर जाना पड़ रहा है जहां पर नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है जिसमें से बहुत अधिक गंदगी एवं बदबू आ रही है एवं एक-एक गाड़ी के निकलने से ट्रैफिक जाम लग जाता है। लोगों को अपनी जान हथेली में रखकर ट्रेन की पटरी पर करनी पड़ती है।

नगर पंचायत की पुलिया इतनी छोटी है कि लोग वहां से पैदल ही आ जा सकते हैं, पर उसमें भी अभी समस्या आ रही है वहां बड़े से गड्ढे खोद रखे गए हैं। तो गाड़ी वाले तो आ‌ जा ही नहीं सक रहे हैं। इस समस्या का पूर्ण हल सिर्फ और सिर्फ ओवरब्रिज निर्माण है जिसकी बाट नगरवासी जोह रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment