जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
बिलासपुर प्रगतिशील पेंशनर संघ के पदाधिकारियो ने आज दिनांक 19 8.2025 को संयुक्त संचालक एन एन सिन्हा संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर के कार्यालय में जाकर पेंशनरो के पेंशन वितरण एवं कर्मचारियों के भविष्य निधि खाता सेवा पुस्तक संधारण के संबंध में चर्चा के लिए मुलाकात की मुलाकात के दौरान संयुक्त संचालक सिन्हा द्वारा संघ के प्रतिनिधियों से आश्वासन दिया की इस कार्यालय से कर्मचारियों से संबंधित किसी भी तरह की सेवा संबंधी कार्य को प्राथमिकता क्रम पर किया जाएगा और हर समय कर्मचारी के हितों को संरक्षित किया जाएगा
आज छग प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर के थवाईत, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के एस ठाकुर,प्रदेश महामंत्री सुंदर सिंह ठाकुर, अशोक राठौर द्वारा सौजन्य भेंटकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप संचालक श्री तिर्की भी उपस्थित रहे ।
संगठन द्वारा संयुक्त संचालक को आगंतुक कक्ष में सुविधायुक्त बनाए जाने का निवेदन पर तत्काल अमल करते हुए संबंधित को निर्देशित किया गया।

Author: Deepak Mittal
