Bihar Election Phase 1 Voting Live Updates: RJD का आरोप स्लो करवाई जा रही वोटिंग, चिराग बोले- हार रहा महागठबंधन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Voting:बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज गुरुवार को वोटिंग कराई जा रही है. इस चरण में 121 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

बिहार चुनाव में दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जिसमें शेष 122 सीटों पर मतदान होगा. जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार 4 नवंबर को समाप्त हो गया था. इस बार बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.

एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एचएएम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) शामिल हैं. महागठबंधन गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और वामपंथी दल – सीपीआई, सीपीआई-एमएल और सीपीआई (एम) शामिल हैं.

एनडीए को विपक्षी महागठबंधन से चुनौती मिल रही है. एनडीए ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, जबकि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. सत्तारूढ़ एनडीए राज्य में नीतीश कुमार के 20 साल के शासन और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के 11 साल के शासन के दम पर फिर से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहा है. विपक्षी महागठबंधन सत्ता विरोधी लहर, कुशासन और रोज़गार के वादों के दम पर वोट मांग रहा है. वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता भी चुनावी मैदान में हैं.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment