दुर्ग में नशे का सबसे बड़ा जाल ध्वस्त! 30 तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों की नशीली दवाएं जब्त
84 लाख से अधिक की ड्रग्स खेप पकड़ी गई — गांजा, चिट्टा, टैबलेट्स और सीरप से लदा कंटेनर जब्त, पुलिस का ‘ऑपरेशन विश्वास’ बना तस्करों का काल
दुर्ग। जिला पुलिस दुर्ग ने नशाखोरी और ड्रग्स तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान ‘विश्वास’ चलाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। 1 सितंबर 2025 से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक करीब ₹84.77 लाख मूल्य की नशीली दवाएं, टैबलेट्स, गांजा और चिट्टा जब्त किया गया है।
थाना कुम्हारी पुलिस ने एक कंटेनर में छिपाकर की जा रही तस्करी का पर्दाफाश किया, जिसमें 388 किलो गांजा पकड़ा गया। इस मामले में महाराष्ट्र के दो अंतर्राज्यीय तस्कर और एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। वहीं, थाना मोहन नगर क्षेत्र में 246 ग्राम चिट्टा के साथ पंजाब के चार तस्कर पकड़े गए।
जांच के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े छोटे-बड़े 30 तस्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
💊 एक ही दिन में 17 केस, पुलिस की बड़ी कार्रवाई:
विशेष अभियान के दौरान 16 सितंबर 2025 को पुलिस ने एक ही दिन में एनडीपीएस एक्ट के 17 प्रकरण दर्ज किए। इसमें 19.531 किलो गांजा और 106 नशीली टैबलेट्स/सीरप जब्त किए गए।
इसके साथ ही पुलिस की टीम ने कुख्यात तस्कर वैभव खंडेलवाल से हजारों की संख्या में अल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद किए। वहीं, थाना दुर्ग कोतवाली की टीम ने 10,000 से अधिक नशीली दवाओं की गोलियां एक साथ जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की।
👮♂️ ‘ऑपरेशन विश्वास’ बना नशे के कारोबारियों के लिए काल:
दुर्ग पुलिस की एएसीसीयू टीम और विभिन्न थानों की संयुक्त कार्रवाई से शहर में चल रहे नशे के अवैध कारोबार को करारा झटका लगा है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक जिले से नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता।
पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे समाज में फैल रहे इस जहर के खिलाफ जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Author: Deepak Mittal
