जिला मुंगेली फिंगर प्रिंट शाखा में NAFIS (नेऑटोमैटिक फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) के माध्यम से मिली बड़ी सफलता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

चोरी के दो शातिर अपराधियों का भारत के अन्य राज्य में किये गये अपराधों से डेटाबेस का हुआ सफल मिलान

शातिर अपराधियों की तैयार की जा रही है जन्मकुण्डली

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली- मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों का जड़ से सफाया करने जिला क्षेत्रांतर्गत अपराधियों को टेक्निकल तरीके से पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है, इसी अनुक्रम में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपराधियों का निर्धारित प्रोफार्मानुसार फिंगरप्रिंट लेकर नेफिस शाखा के माध्यम से एंट्री करवाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे अपराधियों को पकड़ने एवं अपराध पर अंकुश लगाने में सहायता मिल सके।

उक्त आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नोडल अधिकारी फिंगरप्रिंट) के कुशल मार्गदर्शन में NAFIS फिंगरप्रिंट शाखा में कार्यरत विकास तिवारी आर. क्रमांक 254 (नेफिस युजर) एवं टिकेश्वर ध्रुव आर. क्रमांक 219 द्वारा जिले के प्रत्येक थानों में विभिन्न अपराध में गिरफ्तार आरोपियों सहित संदेही/निगरानी/गुंडा/बदमाश / अज्ञात मृतकों एवं जेल में निरूद्ध हुए अपराधियों का सर्च स्लिप एवं रिकॉर्ड स्लिप फिंगरप्रिंट तैयार कर NAFIS पोर्टल मे ऑनलाईन/ऑफलाईन में अपलोड किया जा रहा हैं। जिले में अब तक वर्ष 2023-24 में 3300 से अधिक गिरफ्तार आरोपियों का फिंगरप्रिंट सर्च स्लिप NAFIS पोर्टल में अपलोड किया जा चुका हैं।

NAFIS सिस्टम में पुरे भारत देश के समस्त राज्य के नेफिस ऑपरेटर द्वारा आरोपियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिस पर छत्तीसगढ राज्य में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर (छ.ग.) एवं पुरे देश में DELHI NCRB द्वारा सतत् पैनी नजर भी रखी जा रही हैं।

जिसमें शातिर बदमाशों एवं आदतन अपराधियों की जन्मकुण्डली तैयार की जा रही हैं साथ ही साथ डाटाबेस के माध्यम से आरोपियों के विरूद्ध दर्ज अन्य प्रकरणों की जानकारी संबंधित थाना के विवेचना टीम को लगातार प्राप्त हो रही हैं जो उनके संबंधित विवेचना अधिकारी को अपराध विवेचना में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आदतन अपराधियों को न्यायालय से कठोर दंड दिलाया जा सके एवं आपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाई जा सके।

इसी कड़ी में जिला मुंगेली के थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 142/24 धारा 379, 34 भा.द.वि. के अंतर्गत चोरी के एक प्रकरण में जिले की नेफिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। जिसके दो आरोपी (01) नीरज सिसोदिया पिता नाथुलाल सिसोदिया उम्र 42 वर्ष (02) प्रशांत सिसोदिया पिता गणेश सिसोदिया उम्र 23 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसका जिले के फिंगरप्रिंट शाखा में डेटाबेस तैयार किया गया था।

उक्त नेफिस सिस्टम के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपीगण आदतन अपराधी हैं जो कि कर्नाटका राज्य के विजय नगर जिले के जलकाडिया में दर्ज अपराध धारा 380, 511 भा.द.वि. से सफल मिलान हुआ हैं जिसमें आरोपी को पूर्व में सजा भी हुई है, साथ ही मुंगेली थाना के इसी प्रकरण में आरोपी प्रशांत सिसोदिया को दीगर राज्य मध्य प्रदेश के बगदेही थाना बोडा जिला राजगढ़ के अपराध क्रमांक 151/24 धारा 457,380 भा.द.वि. के अपराध में गिरफ्तारी हुई हैं। इसके अतिरिक्त गुलखेडी पिपलिया थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश के अपराध में एवं तेलगांना राज्य के अपराध क्रमांक 210/21 धारा 420,380, भा.द.वि. के अतंर्गत दिनांक 03.03.2021 को गिरफ्तारी हुई हैं।

साथ ही साथ जटखेडी थाना बागपचोर राजगढ़ (म. प्र.) के अपराध क्रमांक-97/18 धारा 380, 411, 34 भा.द.वि. में दिनांक-27.03.2018 को गिरफ्तारी हुआ हैं, जिससे ये गिरफ्तार आरोपीगण चोरी के शातिर आदतन अपराधी होना सिद्ध पाए गए हैं, इनके विरूद्ध अन्य राज्यों में भी चोरी के बड़े प्रकरणों में शंका संलिप्तता होने से इंकार नहीं किया जा सकता है, इस बड़ी सफलता एवं सराहनीय कार्य पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के थाना प्रभारी संजय राजपूत एवं उनकी पूरी टीम सहित एम.ओ. बी. आरक्षक राधे लाल ध्रुव क्रंमाक-261 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment