अंबिकापुर: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। जिला स्वास्थ्य समिति, सरगुजा (छ.ग.) के अंतर्गत संचालित जिला चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु अस्पताल, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा विशेषज्ञों के 08 पदों पर सीधी संविदा नियुक्ति की जाएगी। खास बात यह है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं, बल्कि वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा।
यह नियुक्तियां जिला खनिज न्यास (DMF) मद से की जा रही हैं, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके और FRU (फंक्शनल रोटेटिंग यूनिट) का संचालन सुचारू रूप से हो सके।
इन विशेषज्ञ पदों पर होगी भर्ती
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, उनमें—
-
स्त्रीरोग विशेषज्ञ: 04 पद
-
शिशुरोग विशेषज्ञ: 02 पद
-
निश्चेतना (एनेस्थीसिया) विशेषज्ञ: 02 पद
हर सोमवार वॉक-इन-इंटरव्यू
इन पदों की पूर्ति के लिए प्रत्येक सोमवार को
🕚 प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक
वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सरगुजा में स्वयं उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेना होगा।
यदि सोमवार को शासकीय या स्थानीय अवकाश रहता है, तो आवेदन अगले कार्यदिवस (मंगलवार) को स्वीकार किए जाएंगे।
सैलरी भी होगी आकर्षक
चयनित अभ्यर्थियों को निगोशियेबल (बातचीत के आधार पर तय) सैलरी प्रदान की जाएगी। नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव के आधार पर की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश पर तेज प्रक्रिया
कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए इन पदों को अत्यंत आवश्यक मानते हुए शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना और विशेष रूप से मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व पहुंच में सुधार करना है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231