बड़ी खबर:पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ तक ड्रग्स का खतरनाक खेल! करोड़ों की हेरोइन, हाईटेक तस्करी और अब मैदान में उतरे IB और नारकोटिक्स – जानिए पूरा सच…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 बड़ी खबर | ड्रग तस्करी मामला | रायपुर | 8 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पाकिस्तान से लाई गई 1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ हुए बड़े ड्रग तस्करी कांड की अब केंद्रीय एजेंसियों ने कमान संभाल ली है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और नारकोटिक्स विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है, और कोर्ट ने मुख्य आरोपियों की रिमांड 11 अगस्त तक बढ़ा दी है।

 कैसे सामने आया ये हाई-प्रोफाइल ड्रग रैकेट?

4 अगस्त को रायपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।
टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार इलाके में छापा मारकर पुलिस ने
 412.87 ग्राम हेरोइन (कीमत ₹1 करोड़)
 मोबाइल फोन, डिजिटल तराजू, क्रेटा कार, एटीएम, चेकबुक आदि जब्त किए।
 9 तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मुख्य आरोपी लवजीत सिंह उर्फ बंटी भी शामिल है।

 IB और नारकोटिक्स क्यों हुए एक्टिव?

जांच में सामने आया कि

  • आरोपी विदेशी मोबाइल नंबर और इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल कर रहे थे।

  • ड्रग डिलीवरी के लिए लोकेशन शेयरिंग और वीडियो कॉल का सहारा लिया जा रहा था।

  • पैसों के लेन-देन में म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल हो रहा था जिससे जांच एजेंसियों को चकमा दिया जा सके।

अब मामला अंतरराष्ट्रीय लिंक और डिजिटल ट्रेसिंग तक पहुंच चुका है — इसी वजह से IB और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी जांच में शामिल हो गए हैं।

 कैसे हुई थी गिरफ्तारी?

3 अगस्त को पुलिस की स्पेशल टीम ने कमल विहार सेक्टर-4 में छापा मारा और

  • लवजीत सिंह (गुरदासपुर)

  • सुवित श्रीवास्तव (स्थानीय नेटवर्क का सरगना)

  • अश्वन चंद्रवंशी को रंगे हाथों दबोचा।

बाद में 6 अन्य तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया

 गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट और भूमिका:

  • लवजीत सिंह उर्फ बंटी – मुख्य सप्लायर, पाकिस्तान से सीधे हेरोइन मंगवाता था

  • सुवित श्रीवास्तव – रायपुर का लोकल नेटवर्क लीडर

  • अश्वन चंद्रवंशी – मकान में सहयोगी

  • अन्य आरोपी – लक्ष्य परिफल, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, राजविंदर सिंह उर्फ राजू

 कानूनी कार्रवाई और आगे की रणनीति

आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जांच में करोड़ों के लेन-देन और अंतरराष्ट्रीय लिंक सामने आ चुके हैं। पुलिस जल्द ही और गिरफ्तारियां कर सकती है।

पुलिस महानिदेशक ने इस बड़ी सफलता पर टीम को बधाई दी है और इनाम देने की अनुशंसा भी की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment