बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच आज बड़ी मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों को ढेर कर दिया। वहीं घटनास्थल से एक 303 रायफल, एक बीजीएल लांचर, विस्फोटक सामग्री और नक्सल संबंधी अन्य सामान बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान बुधवार दोपहर करीब 3 बजे से माओवादी और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग शुरू हो गई, जो रुक-रुक कर जारी है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल से अब तक 2 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। उनके पास से एक 303 रायफल, एक बीजीएल लांचर और विस्फोटक सामग्री मिली है।

Author: Deepak Mittal
