महिला डॉक्टरों से दुर्व्यवहार पर बड़ी कार्रवाई : सिविल सर्जन निलंबित, आपत्तिजनक भाषा बनी वजह

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गरियाबंद। गरियाबंद के जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. मुकेश हेला को महिला डॉक्टरों के साथ मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव मुकेश चौहान ने निलंबन आदेश जारी किया है।

सिविल सर्जन पर लगा मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप

जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टरों ने सिविल सर्जन पर मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इन आरोपों के जवाब में सिविल सर्जन के खिलाफ विशाखा कमेटी की जांच शुरू की गई थी। जिला सीईओ रीता यादव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 11 नवंबर को अपनी जांच रिपोर्ट पेश की, जिसमें लगाए गए आरोपों की पुष्टि की गई। वहीं कलेक्टर दीपक अग्रवाल और विधायक रोहित साहू ने अलग-अलग समय पर जिला अस्पताल का अकस्मात निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन अस्पताल से अनुपस्थित पाए गए, जिससे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में नाराजगी देखी गई।

यह देखे आदेश, 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment