जे के मिश्र, बिलासपुर। पुलिस कप्तान राजनेश सिंह के निर्देशन में जिले में नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी है। तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और परिवहन करने वालों पर नज़र रखते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्रवाई की। इस दौरान कुल 40 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 8,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में चोरमा मोड़ के पास आरोपी कार्तिक राम, निवासी मटसगरा, के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। वहीं ग्राम परसाकापा से आरोपी रितेश लोधी से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब और राघो लोधी के पास से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
आरोपियों के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस पूरे अभियान के तहत पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर पैनी नज़र बनाए हुए है और लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है ताकि जिले में नशे की प्रवृत्ति को रोका जा सके।

Author: Deepak Mittal
