रायपुर के माना थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के सामने आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार और बाइक में टकराने से एक युवती और दो युवक घायल हो गए।
सीएसपी लंबोदर पटेल ने बताया कि कार में तीन लड़कियां सवार थीं, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हुई। बाइक पर सवार दोनों युवक भी चोटिल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने कहा कि हादसे की वजह और जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान के लिए जांच जारी है।

Author: Deepak Mittal
