समाधान शिविर: सरगांव में हितग्राहियों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

समाधान शिविर: सरगांव में हितग्राहियों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित

जनसेवा, सुशासन और संकल्प,भाजपा की पहचान-परमानन्द

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- सुशासन तिहार अंतर्गत कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में नगर पंचायत सरगांव के स्वामी आत्मानन्द स्कूल परिसर में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभागीय स्टॉल लगाकर आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई और नए आवेदन लिए गए।शिविर में कुल 114 मांगो औऱ समस्याओं पे जनसुनवाई की गई। इस दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामाग्री प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इनमें 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 को किसान-किताब, 06 को राशनकार्ड, 02 को पेंशन प्रमाण पत्र, बिजली हाफ योजनांतर्गत 04 को प्रमाण पत्र, 04 को श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र, 03 कृषकों को स्प्रेयर पम्प, 03 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर व अन्य सामग्री प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानन्द साहू ने बताया कि नगर पंचायत सरगांव में आयोजित समाधान शिविर में जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया गया। आयुष्मान कार्ड वितरण, कृषकों को स्प्रेयर मशीन, किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण पुस्तिका, श्रमिक कार्ड, बच्चों को टॉय साइकिल, मेधावी छात्राओं को सम्मान पत्र, राशन कार्ड वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है हर योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे जनता के आशीर्वाद और संगठन के मार्गदर्शन से सेवा का यह सफर जारी रहेगा। शिविर में इस दौरान संबंधित अधिकारी, नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष श्री परमानंद साहू, गणमान्य नागरिकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *