BANGLADESH: जेशोरेश्वरी शक्तिपीठ जहां गिरी थी माँ सती की हथेलियाँ, वहां से मुकुट चोरी, PM मोदी ने किया था गिफ्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ढाका। बांग्लादेश के सतखीरा जिले के श्यामनगर में स्थित हिन्दू शक्तिपीठ जशोरेश्वरी काली मंदिर में बड़ी चोरी हुई है। इस शक्तिपीठ में स्थापित माँ काली की मूर्ति पर से चाँदी का मुकुट चोरी कर लिया गया है। यह मुकुट भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर को भेंट में दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना गुरुवार (10 अक्टूबर, 2024) को हुई। मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने दिन की पूजा 2 बजे समाप्त करके मंदिर के पट बंद कर दिए थे। इसके बाद जब मंदिर की साफ़ सफाई करने वाले यहाँ पहुँचे तो उन्हें देवी के सर से मुकुट गायब मिला।

जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन फ़ानन में उन्होंने यह सूचना पुलिस को दी। पुलिस अब मामले में CCTV फुटेज की जाँच कर चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है। हालाँकि, अभी तक किसी कि भी पहचान नहीं हो पाई है। मुकुट चोरी की घटना दुर्गा पूजा के बीच हुई है, जिसके कारण स्थानीय हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया था भेंट

चोरी किया गया मुकुट वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान भेंट के रूप में दिया था। उन्होंने स्वयं ही यह मुकुट माँ काली को पहनाया था। यह मुकुट चाँदी का बना हुआ था और इस पर सोने की परत चढ़ाई गई थी। यह तब से ही माँ काली के सर पर सुशोभित था।

51 शक्ति पीठों में से एक, माता सती की हथेलियाँ यहीं गिरी थीं

सतखीरा में स्थित प्रसिद्ध जशोरेश्वरी काली मंदिर 51 शक्तिपीठ में से एक सुगंधा शक्तिपीठ है। बताया जाता है यहाँ देवी सती की हथेलियाँ गिरी थीं। इसके बाद एक ब्राह्मण ने यहाँ मंदिर का निर्माण कराया था। यह मंदिर लगभग 1000-1200 साल पुराना बताया जाता है। इसका जीर्णोद्धार 400 साल पहले फिर करवाया गया था।

2021 में बांग्लादेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले ही जशोरेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। बांग्लादेश के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था कि वे प्राचीन जशोरेश्वरी काली मंदिर में देवी काली की पूजा करने के लिए काफी उत्साहित हैं।

जशोरेश्वेरी मंदिर के आसपास हर साल एक मेला लगता है। पीएम मोदी ने अपने दौरे में ऐलान किया था यहाँ इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक मल्टीपरपस हॉल का निर्माण भारत सरकार की तरफ से करवाया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment