बलौदाबाजार : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को सार्वजनिक रूप से खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। यह घटना 12 जून को खपरीडीह खनन क्षेत्र की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक परमेश्वर साहू पर आरोपियों ने अवैध रेत उत्खनन की जानकारी माइनिंग अधिकारियों को देने की शंका जताई।
इसी शक के आधार पर रेत परिवहन में संलिप्त कुछ ट्रैक्टर चालकों ने उसे चौक पर रोककर एक घर के खंभे से बांध दिया और बेल्टों व डंडों से बेरहमी से पिटाई की।
घटना के दौरान पीड़ित को गंभीर चोटें आईं, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी, यशवंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
