संविधान गौरव दिवस पर याद किए गए बाबा साहब आंबेडकर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

संविधान गौरव दिवस पर याद किए गए बाबा साहब आंबेडकर

भाजपा कार्यालय में सभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धांजलि

संविधान के मूल भावना के विपरीत है तुष्टिकरण की राजनीति-सुशांत शुक्ला

आज जिला भाजपा कार्यालय संविधान गौरव दिवस का आयोजन कर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के योगदान को याद किया गया भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एक दूसरे को संविधान गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना में समतामूलक समाज की स्थापना की बात कहीं गई है समानता से अभिप्रेत है बिना किसी भेद भाव के वर्ग विहिन जाति विहीन समाज की स्थापना परन्तु देश की सर्वाधिक काल तक सत्ता में काबिज रही एक राजनीतिक दल ने तुष्टिकरण ओर जाति विभेद की राजनीति को बढ़ावा दिया जो कि संविधान की मूल भावना के विपरीत है

बाबा साहब जी के योगदान को देश के सम्मुख लाने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सत्र 2015 में 26 नवम्बर को अखिल भारतीय स्तर पर संविधान गौरव दिवस मनाने की घोषणा की बाबा साहब के बनाए जिस संविधान के माध्यम से भारतीय गणतंत्रों का एकीकरण किया गया आज देश का विपक्ष अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने में लगी है देश में संविधान की दुहाई देकर वोट बटोरने वाले तथाकथित राजनीतिक दलों ने कभी इस बात की चिंता नहीं जताई कि बाबा साहब आंबेडकर जिस सम्मान के हकदार थे वो सम्मान उन्हें मिल सके देश की राजनीति पूरे समय एक ही परिवार इर्द गिर्द घूमती रही ।

कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति संविधान के मूल भावना के अनुरूप-भूपेन्द्र सवन्नी

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान गौरव दिवस को पहले राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था किंतु भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के योगदान पर पुनः प्राण प्रतिष्ठा करने के लिहाज से इसे संविधान गौरव दिवस का नाम दिया गया आज के ही दिन संविधान के मसौदे को अंतिम रूप दिया गया था भारतीय जनता पार्टी संविधान की मूल भावना को लेकर सदैव प्रतिबद्ध रही और यही वजह रही कि भारतीय जनता पार्टी ने एक देश में एक संविधान एक निशान ओर प्रधान का पक्षधर रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अगस्त 2019 में इस अलगाववादी व्यवस्था पर विराम लगाते हुए कश्मीर में धारा 370 को विलोपित कर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया यही नहीं देश के लोग बाबा साहब आंबेडकर को ज्यादा से ज्यादा जाने अतः उनके पंच तीर्थों को विकसित किया ओर तीर्थ यात्रा योजना में उन्हें शामिल किया सभा को जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने भी संबोधित किया मंच पर पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह पूर्व महापौर किशोर राय जिला महामंत्री मोहित जयसवाल जिला उपाध्यक्ष तिलक साहू उपस्थित थे इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, तिलकराम साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या, एस कुमार मनहर, एस कुमार मनहर, निखिल केशरवानी, कृश्ण कुमार कौशिक, जयश्री चौकसे, दुर्गा प्रसाद कश्यप, लखन पैकरा, महाराज सिंह नायक, राजकुमार साहू, राज्यवर्धन कौशिक, बी.आर. महोबिया, योगेश बोले, तिलक देवांगन, प्रदीप शुक्ला, विजय ताम्रकार, मनीश अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे, अशोक कौशिक, नवीन मसीह, अब्दुल रज्जाक, हसन अली, शैलु गोरख, डॉ.गौकरण प्रसाद, धर्मेन्द्र चंद्राकर, श्रीकांत सहारे, विनोद कुमार, संतूराम साहू, अनिल कश्यप, अजय शर्मा, शिवाराम धुरी, दिनेश देवांगन, जीतू साहू, रामनाथ तिवारी, गोवर्धनदास मोटवानी, जितेन्द्र सूर्यवंशी, दिलीप पाण्डेय, श्याम सारथी, अंकित गुप्ता, अमित टोप्पो, अमित श्रीवास, अविनाश शर्मा, रमेश कश्यप, राजकुमार अहिरवार, जवाहर मनोज कुमार बांधेकर, गोविंद यादव, कपिलनारायण पटेल, रितेश अग्रवाल, मदनलाल पाटनवार, सन्नी केसरी, रिजवाना परवीन, आरती टंडन, सरिता कामड़े, दीपशिखा यादव, सुनीता चौधरी, जया शर्मा, पूजा खत्री, अजय यादव, सरजू यादव, अंकित पाल, रीना गोस्वामी, नीता साहू, गंगा साहू, निरजा सिन्हा, प्रणव शर्मा, सचिन कायरवार, विकास एंथोनी, सुलेश पाण्डेय, नितिन छाबड़ा सहित भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *