
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच, बुधवार को रेल मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया है। यानी भगवान राम की नगरी में बना ‘अयोध्या रेलवे स्टेशन’ अब ‘अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पूर्व ही निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद ही ये निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे।
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है। इससे पहले अप्रैल 2022 में झांसी के रेलवे स्टेशन के नाम बदलकर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई, झांसी’ किया गया था। वहीं, नवंबर 2021 में भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर ‘रानी कमलापति’ किया गया था।
आइये जानते हैं कि कैसे बदला जाता है किसी रेलवे स्टेशन का नाम? नाम बदलाव की प्रक्रिया क्या है? किन कारणों से बदलता है किसी स्टेशन का नाम?
