6221 में से 4588 अभ्यर्थी हुए शामिल, प्रशासनिक निगरानी रही सख्त
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में परीक्षा संचालन हेतु व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

नोडल अधिकारी मेनका प्रधान ने बताया कि परीक्षा हेतु 6221 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 4588 उपस्थित तथा 1633 अनुपस्थित रहे। सहायक नोडल अधिकारी रामनाथ गुप्ता के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित सुरक्षा, निगरानी और प्रबंधन की व्यवस्था रही।

परीक्षा के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी मेनका प्रधान ने परीक्षा केंद्र नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली का निरीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी अजय शतरंज द्वारा सोनकर कॉलेज मुंगेली का निरीक्षण किया गया, वहीं रैंबो मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में डीईओ एवं डीएमसी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस तरह अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

