दल्ली राजहरा पुलिस बैरक में एएसआई हीरामन मांडवी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्ली राजहरा। शनिवार सुबह दल्ली राजहरा थाने में पदस्थ एएसआई हीरामन मांडवी ने पुलिस बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस स्टाफ ने जब उन्हें फंदे पर लटका पाया, तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि एएसआई मांडवी लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और बैरक का फोरेंसिक निरीक्षण भी किया जा रहा है।

इस गंभीर मामले को लेकर सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार जांच में जुटे हुए हैं।

पुलिस परिजनों व सहकर्मियों से बातचीत कर आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

एएसआई हीरामन मांडवी अपने काम के प्रति सदैव गंभीर रहते थे और उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने में उनकी अलग पहचान थी।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी उन्होंने ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया था। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment