Champions Trophy 2025: क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा? जानें क्या है सच्चाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए मना कर दिया, जिसके बाद दुबई में टीम इंडिया अपने सभी मैच खेलेगी।

बीसीसीआई की इस कंडीशन को मानने के बाबजूद ऐसी खबर सामने आ रही हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। इस खबर से सोशल मीडिया पर खलबली सी मच गई।

हालांकि न्यूज24 के संवाददाता विभू भोला के मुताबिक यह खबर पूरी तरह झूठी है और रोहित पाकिस्तान नहीं जा रहे है। बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। पिछली बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर एशिया कप के सुपर फोर स्टेज का मैच खेला था।

टीम इंडिया को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पिछले 29 साल में पाकिस्तान में पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा। पाकिस्तान ने इससे पहले श्रीलंका के साथ 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी की थी।

19 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

आठ टीमों का यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और हाइब्रिड फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। इसके ज्यादातर मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि भारत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा। अगर भारत ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट राउंड में पहुंचता है तो तब भी उसके सभी मैच यूएई में ही खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।

भारत बांग्लादेश के खिलाफ करेगा आगाज

भारत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में डिफैंडिंग चैम्पियन के रूप में उतरेगा, क्योंकि उसने 2017 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को ही 180 रनों से रौंदकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *