निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली – छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 4084 प्रान्ताध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा अशोक कश्यप, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, समग्र शिक्षा को जिला मुंगेली के लिए अध्यक्ष मनोनित किया है।
अशोक कश्यप पूर्व में व्याख्याता संघ के जिला मुंगेली के सचिव रह चुके है। शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं संघ के दायित्वों एवं अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के लिए कश्यप की अलग पहचान है ।
इनके मनोनयन से व्याख्याताओं एवं अन्य संगठन के पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है ।