(विक्की सोनी) : बीते दिन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में iRAD (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस), हिट एंड रन दवा प्राधिकरण, एवं इंटरसेप्टर वाहनों पर की जा रही कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि, बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चालन, तीन सवारी, नाबालिगों द्वारा वाहन चालन, नशे में वाहन चालन जैसी समस्याओं पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।
गुप्ता ने इन सभी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष पहल की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, यातायात प्रभारी दीपक साव, डीआरएम प्रभारी कांकेर लोकेश्वर सिन्हा सहित यातायात विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस बैठक के अनुकरण में 26 सितंबर 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं उनकी टीम द्वारा हाईवे पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की पहचान की जा सके।
इसके साथ ही नरहरदेव स्कूल के प्रबंधन और प्राचार्य की सूचना पर 35 नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन नाबालिगों के पालकों को बुलाकर चालान काटे गए, जबकि लायसेंस धारक चालकों को छोड़ दिया गया। नाबालिगों को दुबारा बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने और ट्रिपल सवारी के साथ स्कूल न आने की सख्त हिदायत दी गई।