(जे के मिश्र ) बिलासपुर में गुरुवार शाम को दो महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से 80 हजार रुपए की एक सोने की चेन चुराई और मौके से फरार हो गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है।
यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि तेलीपारा के रहने वाले रवि सोनी, जो सदर बाजार में श्री माखन ज्वेलर्स नाम से दुकान चलाते हैं, के यहां यह चोरी हुई। 19 सितंबर की शाम लगभग पौने आठ बजे दो महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में आईं और सोने की चेन देखने के बहाने उसे चुरा लिया। चेन का वजन 11.210 ग्राम था और उसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है।
चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में दोनों महिलाएं स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं, जो दुकान में ग्राहक बनकर आई थीं और फिर मौका पाकर चेन लेकर फरार हो गईं।
दुकान संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिला चोरों की तलाश की जा रही है।
शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच यह घटना एक गंभीर मामला है, और पुलिस मामले की जांच में तेजी से जुटी हुई है।