मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन बाज’’ के दौरान शराब तस्करी करने वाले के विरूद्ध किया गया कार्यवाही
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लालपुर एस.आर. धृतलहरे से कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना जरहागांव पुलिस को बीते कल मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने कब्जे में देशी मदिरा शराब रखकर मोटर सायकल से ग्राम ठकुरीकापा तरफ से शराब परिवहन करते जा रहा है, कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम ठकुरीकापा मेन रोड बनिया तालाब के पास पकड़े, जिससे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम छवि कोशले पिता सैमदास कोशले उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ठकुरीकापा थाना जरहागांव का होना बताया, जिसके कब्जे से एक नीले रंग के प्लास्टिक बोरी (डिटर्जेंट पाउडर लिखा हुआ) में 39 पाव देशी मदिरा शराब कीमती 3,120 रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी-28 क्यू-8013 कीमत 50,000 रूपये कुल कीमत 53,120 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली, सउनि. मनकराम ध्रुव, प्रआर. नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लाकेश राजूपत, लक्ष्मण यादव, परमानंद यादव, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, राकेश बंजारे, परमेश्वर जांगड़े, हेमसिंह एवं अजय शिवहरे का सराहनीय योगदान रहा।
