रील बनाने के चक्कर में 11 साल के मासूम की गई जान.. तड़पने पर दोस्त समझे कर रहा एक्टिंग..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अरुण कुमार अटेरिया नवभारत टाइम्स 24x7in ब्यूरो प्रमुख ग्वालियर मध्य प्रदेश  83050 60380

मुरैना : रिल बनाने के चक्कर में बड़े-बड़े छोटे बच्चे भी अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे मिली जानकारी के अनुसार खेल-खेल में लगाई फांसी, बालक की हुई मौत, साथी खिलाड़ी बालकों ने फांसी के सीन का बनाया वीडियो, जिले के अंबाह थाना क्षेत्र अंतर्गत लेन रोड पर खेतों की है घटना।

बीती शाम क्षेत्र के बच्चे खेतों में एक साथ खेल रहे थे, खेल में फांसी के सीन का किया एक्शन, पेड़ के नीचे बाउंड्री पर पैर फिसलने से खिच गई रस्सी,बालक करन उर्फ कान्हा परमार उम्र 11 वर्ष की तड़प तड़प कर हुई मौत।

बालक करन के शरीर में हलचल न होने पर घबराकर भाग गए बच्चे, परिजनों को सूचना मिलने पर पहुंचे खेत पर, बालक को फंदे से उतार कर ले गए अस्पताल।

फांसी के सीन का वीडियो आज सुबह सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, चिकित्सक ने किया मृत घोषित, आज पोस्टमार्टम के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment