ताजा खबर
देवांगन समाज अध्यक्ष एवं पार्षदों ने बुनकर समिति से भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की रखी मांग छत्तीसगढ़ रत्न स्वर्गीय केदार सिंह परिहार को स्टार्स ऑफ टुमारो ने हरियर मुंगेली अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर दी श्रद्धांजलि सांसद खेल महोत्सव: सन्डे ऑन साइकिल रैली एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन दीदी के गोठ कार्यक्रम: सफल बिहान महिलाओं की प्रेरक कहानियों का रेडियो पर प्रसारण लैलूंगा में PHE विभाग की खुली लूट – मजदूरों से 9 दिन खटवाकर ठेकेदार फरार, इंजीनियर फोन तक उठाने को तैयार नहीं…! कुत्ते की दुर्घटना को लेकर दो पक्षों में विवाद,पुलिस एवं प्रशासन की सक्रियता से सुलझा मामला

Amazon दे रहा है आधी कीमत पर 32 इंच Smart TV, नए साल से पहले लपक लो डील

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Amazon Smart TV Deals: क्या आप भी नए साल से पहले नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? और आपका बजट 10 हजार रुपये या उससे भी कम है, तो आज हम आपको 3 बेस्ट डील्स के बारे में बताएंगे।

जिन्हें आपको अभी बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। 32 इंच स्क्रीन साइज में आने वाले ये टीवी अपने लॉन्च प्राइस से आधी कीमत पर मिल रहे हैं। इसमें टीसीएल से लेकर Onida कंपनी के टीवी शामिल हैं। चलिए इन बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less HD Ready Smart Android LED TV

लिस्ट के पहले टीवी की बात करें तो ये टीसीएल कंपनी का है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये टीवी अभी सिर्फ 8,990 रुपये में मिल रहा है। जबकि कंपनी ने इसे 20,990 रुपये में पेश किया था। इस हिसाब से देखने तो ये टीवी अभी आधी कीमत पर मिल रहा है। 10 हजार रुपये के बजट में ये काफी कमाल का ऑप्शन लग रहा है।

Acer 80 cm(32 inches) Advanced N Series Standard LED TV

एसर का ये टीवी भी अमेजन पर अभी काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस टीवी को 14,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी ये टीवी सिर्फ 7,999 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं HDFC बैंक कार्ड के जरिए तो टीवी पर एक्स्ट्रा 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के साथ इस टीवी पर 2,830 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Onida 80 cm (32 inch) HD Ready Smart TV

इस लिस्ट का आखिरी टीवी Onida कंपनी का है। अभी इस टीवी का प्राइस 10,499 रुपये चल रहा है लेकिन आप बैंक ऑफर के साथ इसे 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। Federal Bank Credit Card EMI के जरिए तो टीवी पर सीधे 1500 रुपये तक की छूट मिल रही है जो इसे एक बेस्ट डील बना देता है। यही नहीं इस टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जहां से आप 2,830 रुपये तक बचा सकते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment