Air India Plane Crash: जिस विमान का लोहा तक पिघल गया, वहां से सुरक्षित मिली ‘श्रीमद्भगवत् गीता’; देखें Video

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। प्लेन क्रैश में 265 लोगों की जान चली गई। जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे।

बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराने के बाद विमान एक आग का गोला बन गया।

रेस्क्यू टीम को मिली भगवत गीता

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हादसे से जुड़ी कई भयावह तस्वीरें और वीडियोज सामने आई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है रेस्क्यू टीम को एक भगवत गीता मिली। उम्मीद जताई जा रही है कि कोई यात्री इस पवित्र ग्रंथ को अपने साथ लंदन लेकर जा रहा हो।

गौरतलब है कि जिस हादसे में विमान में मौजूद ज्यादातर सामान जलकर राख हो चुके थे। वहीं, भगवद गीता पूरी तरह सुरक्षित है। किताब का एक पन्ना भी नहीं जला है। किताब पूरी तरह से पढ़ने की अवस्था में है।

यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स

इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे चमत्कार बताया है। एक यूजर ने कमेंट किया,”तबाही के बीच यह सचमुच एक मार्मिक क्षण है।”

विमान में सवार सिर्फ एक यात्री की बच सकी जान

हादसे में चमत्कारिक रूप से एकमात्र विश्वास कुमार रमेश नाम के यात्री की जान बची है। वह सीट संख्या 11 ए पर बैठे थे।

विश्वास ने बताया कि उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद एक तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह सब बहुत तेजी से हुआ। हादसे के बाद जब मुझे होश आया तो मैंने देखा कि मेरे चारों तरफ लाशें पड़ी थीं। मैं डर गया। मैं खड़ा हुआ और भागा। मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े पड़े थे। किसी ने मुझे पकड़ लिया और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment