अहान पांडे का नया लुक हुआ वायरल, फैंस ने बरसाई तारीफें
‘सैयारा’ स्टार का यंग चार्म सोशल मीडिया पर छा गया
मनोरंजन। मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से मशहूर हुए अहान पांडे एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में मुंबई में उनके एक फैन द्वारा साझा किया गया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में अहान अपने फैन से बातचीत करते नजर आ रहे हैं, और फैंस उनके नए हेयरकट और फ्रेश लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में अहान नीली जर्सी में नजर आ रहे हैं, और उनके छोटे, वेवी बालों ने उनके लुक में एक यंग चार्म जोड़ दिया है। फैंस का कहना है कि वह अपनी उम्र से कहीं ज्यादा युवा और फ्रेश लग रहे हैं।
फैन पेज पर आए रिएक्शन्स में एक यूज़र ने लिखा, “YRF, मेरे पास एक विज़न है — अहान x अनीता, कॉलेज रोमांस मूवी चाहिए!” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “ओएमजी, वह तो एक टीनएजर जैसा दिख रहा है, कितना क्यूट है!” एक और ने मज़ाकिया लहजे में लिखा, “वह हर दिन और जवान होता जा रहा है।”
कुछ फैंस ने तो अहान और उनकी को-स्टार अनीता पड्डा को लेकर नए प्रोजेक्ट्स की भी इच्छा जताई। कई यूज़र्स ने लिखा कि वे दोनों को कॉलेज रोमांस या फेक डेटिंग थीम वाली फिल्म में देखना चाहते हैं।
अहान पांडे, जिन्होंने ‘सैयारा’ में अपनी सादगी और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था, ने वीडियो में अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें मिला प्यार और समर्थन उनके लिए बेहद खास है।
सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती लोकप्रियता और फैंस की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि अहान पांडे बॉलीवुड के उभरते युवा सितारों में से एक बन चुके हैं।
Author: Deepak Mittal









