अंधे कत्ल का खुलासा कर चौकी लटोरी पुलिस ने आरोपी आटो चालक को किया गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ए. पी• दास ब्यूरो चीफ।*

सूरजपुर में बीते दिनों ग्राम सोनवाही चौकी लटोरी निवासी हुकुमसाय राजवाड़े ने चौकी लटोरी में सूचना दिया कि इसकी पत्नी सुरमिला राजवाड़े उम्र 37 वर्ष दिनांक 25.10.2025 को सब्जी बेचने अम्बिकापुर गई थी जो हमेशा रात करीब 9-10 बजे अंबिकापुर से घर आती थी किन्तु कल दिनांक 25.10.2025 को घर वापस नहीं आई थी, दिनांक 26.10.2025 को सुबह छोटे पुत्र के द्वारा सुरमिला का शव सोनवाही चौक के पास गढ्ढे में होने की जानकारी देने पर अपने गांव के अन्य लोंगों के साथ जाकर देखा तो पत्नी का शव वहां पडा था।

सूचना पर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया। मृतिका का शॉर्ट पीएम रिपोर्ट डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 258/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने पुलिस टीम गठित कर लगाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल ग्राम सोनवाही के आसपास, आने-जाने वाले मार्ग, चौक चौराहा के दुकानदारों से तथा प्रथम दृष्टया मृतिका महिला को एक आटो में सवार होकर अपने घर की ओर आने की सूचना प्राप्त होने पर आटो के हुलिया के आधार पर अम्बिकापुर, सूरजपुर, विश्रामपुर व स्थानीय स्तर पर सैकडो आटो चालको से पूछताछ किया गया कि मृतिका महिला के घटना दिनांक को उपस्थिति की जानकारी के संबंध में लिंक जोडते हुये तकनीकी एवं मौजूद साक्ष्यों के आधार पर गहन विवेचना करते हुए संदेही आटो चालक राहुल कुशवाहा पिता अनिल उम्र 30 वर्ष मूल निवासी ग्राम रजबांध सलका थाना उदयपुर जिला सरगुजा, वर्तमान पता ग्राम गणेशपुर, थाना जयनगर को चिन्हाकिंत कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार कर बताया कि दिनांक 25.10.2025 को अंबिकापुर से वापस आटो में आते समय मृतिका सुरमिला राजवाडे को बैठाकर लाना और रात करीब 10.30 बजे सोनवाही चौक में मृतिका के साथ गलत करने का प्रयास करने पर मृतिका द्वारा विरोध करते हुये उसकी करतुत को लोगो को बताने की धमकी देने पर गला दबाकर व मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आरोपी का ऑटो जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, सायबर सेल प्रभारी राकेश यादव, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आनंद सिंह, आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, अम्बिका मरावी, सुनील एक्का, संतोष जायसवाल, मनोज सिरदार, कुंदलाल राजवाडे, ललन सिंह, इन्द्रजीत सिंह व महिला आरक्षक मालती शोभा एक्का सक्रिय रहे है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment