निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- जिला जेल देवरी में असामान्य प्रणाली और घोर भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर राहुल देव ने एक उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया है। जांच टीम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी निष्ठा पांडेय तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएं हितेश श्रीवास और कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 रविकांत शर्मा को शामिल किया गया है।
कलेक्टर ने जांच दल को समस्त शिकायतों की गहन जांच कर तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
