अपर कलेक्टर ने सुपोषण पखवाड़ा रथ को दिखाई हरी झंडी..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने सुपोषण पखवाड़ा रथ को जिला कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, जनसामान्य को पोषण, संतुलित आहार और स्वच्छता के प्रति जागरूक जागरूक किया जाएगा। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सुपोषण अभियान: आंगनबाड़ी केन्द्रों में कराई गई विभिन्न गतिविधिसुपोषण अभियान अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी संजुला शर्मा ने बताया कि सुपोषण चौपाल अंतर्गत बच्चों में मोटापा के रोकथाम हेतु विशेष गतिविधि का आयोजन किया गया।

साथ ही चिन्हांकित बच्चों का बीएमआई मापन, गर्भवती महिलाओं का गोदभराई, बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता, शिशुवती महिलाओं से गृहभेंट कर पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान परियोजना अधिकारी मुंगेली 01 राजेन्द्र गेंदले, मुंगेली 02 उमा कश्यप सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बच्चे मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment