तमिलनाडु: करूर में हुई भीषण भगदड़ मामले में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय से आज सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) पूछताछ करेगी। विजय दिल्ली में सीबीआई के समक्ष पेश होंगे। इस दर्दनाक हादसे में 41 लोगों की मौत हुई थी। यह भगदड़ बीते साल 27 सितंबर को विजय की एक बड़ी राजनीतिक रैली के दौरान हुई थी, जिसे तमिलनाडु के हालिया राजनीतिक इतिहास की सबसे घातक भीड़ दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है।
इस मामले की जांच में कई कानूनी मोड़ आए हैं। शुरुआत में मद्रास हाई कोर्ट ने घटना के कारणों की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने जांच को सीबीआई को सौंपते हुए निर्देश दिया कि इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले पैनल द्वारा की जाए। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार द्वारा गठित एक-सदस्यीय आयोग को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि मामले में स्वतंत्र और भरोसेमंद जांच की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) ने खुद इस हादसे की स्वतंत्र जांच की मांग की थी।
हादसे के समय तमिलनाडु पुलिस ने आरोप लगाया था कि विजय के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में कथित देरी के कारण हालात बेकाबू हो गए, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस के अनुसार, रैली स्थल पर खाने, पीने के पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी थी, जिससे थकी हुई भीड़ उग्र हो गई।
वहीं, विजय ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे सत्ताधारी डीएमके की साजिश बताया था। दूसरी ओर डीएमके ने भीड़ प्रबंधन में चूक और कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़कों पर भीड़ को नियंत्रित करने में नाकामी के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था।
अब सीबीआई की जांच और विजय से होने वाली पूछताछ को इस हाई-प्रोफाइल मामले में अहम मोड़ माना जा रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231