63 स्थानों पर कार्रवाई, शहर में स्वच्छता को लेकर निगम का कड़ा रुख

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। रायपुर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को शहरभर में सघन स्वच्छता अभियान चलाते हुए गंदगी फैलाने और डस्टबीन न रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। आयुक्त विश्वदीप के निर्देश और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कुल 63 स्थानों पर 37,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

निगम टीमों ने 36,200 रुपये गंदगी पाए जाने पर और 1,300 रुपये चार दुकानदारों से डस्टबीन नहीं रखने पर वसूले। अभियान का उद्देश्य शहर में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करना और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना रहा।

किस जोन में कितना जुर्माना?

अधिकारियों के अनुसार—

  • जोन 1: 2 व्यक्तियों से 1,000 रुपये

  • जोन 2: 14 व्यक्तियों से 7,300 रुपये

  • जोन 3: 1 व्यक्ति से 500 रुपये

  • जोन 4: 10 व्यक्तियों से 4,800 रुपये

  • जोन 5: 6 व्यक्तियों से 13,000 रुपये

  • जोन 6: 4 व्यक्तियों से 4,400 रुपये

  • जोन 8: 9 व्यक्तियों से 2,200 रुपये

  • जोन 9: 10 व्यक्तियों से 3,000 रुपये

  • जोन 10: 9 व्यक्तियों से 1,000 रुपये

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान संबंधित व्यक्तियों और दुकानदारों को भविष्य में गंदगी फैलाने और डस्टबीन न रखने जैसी गलतियों को न दोहराने की समझाइश भी दी गई।

स्वच्छता पर निगम का जोर

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने कहा कि शहर में स्वच्छता बनाए रखने और जनस्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह के सघन अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि लगातार निरीक्षण और कार्रवाई से लोगों में नियमों के पालन को लेकर सजगता बढ़ेगी।

जनता से अपील

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कचरा निर्धारित स्थान पर डालें, अपने घर और दुकान में डस्टबीन अवश्य रखें और स्वच्छता नियमों का पालन करें। निगम की टीमें आगे भी नियमित निरीक्षण कर गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करती रहेंगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment