लखनऊ: कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने अवैध निर्माणों, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और अयोध्या में नॉन-वेज नियमों को लेकर सरकार की नीतियों पर कड़ा रुख अपनाया है।
सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि गैरकानूनी ढांचों पर कार्रवाई होनी चाहिए, और कांग्रेस इसका विरोध नहीं करती। उन्होंने सलमान खुर्शीद के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेशों का पालन होना चाहिए, लेकिन अदालत के नाम पर पुलिस या प्रशासन का गलत इस्तेमाल करना गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को रात 2:30 बजे उठाकर ले जाना या उनके साथ मारपीट करना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच पर उन्होंने केंद्र सरकार पर देर से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि यह देरी शक पैदा करती है और ऐसा प्रतीत होता है कि यह जांच हत्यारों को बचाने का रास्ता दे रही है। कांग्रेस लंबे समय से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही थी।
अयोध्या में नॉन-वेज नियमों पर भी उन्होंने सवाल उठाए। राजपूत ने कहा कि यदि ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं, तो सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि ये कानूनी, धार्मिक या शास्त्रीय आधार पर हैं। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार शैव परंपरा मानने वालों को मांसाहार से रोकना चाहती है।
मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेंद्र राजपूत ने शायर फिराक गोरखपुरी का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि भारत दलित, पिछड़े, आदिवासी, महिलाएं, युवा, किसान, हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी का देश है, और यही भारत की असली खूबसूरती है। राजपूत ने आरोप लगाया कि भाजपा 2014 से इस खूबसूरती को खत्म करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231