मोतिहारी: मोतिहारी जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एकतरफा प्यार में इनकार से नाराज युवक ने देर रात घर में घुसकर एक युवती पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से झुलस गई है और उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में जारी है।
घटना पताही थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पीड़िता ग्रेजुएशन की छात्रा है और घटना की रात वह अपनी मां के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान देर रात एक युवक चुपचाप घर में दाखिल हुआ, लाइट बंद की और अचानक युवती के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। तेज जलन से युवती चीख पड़ी, जिससे उसकी मां की नींद खुली, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में युवती को मोतिहारी शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। इलाज कर रहे डॉक्टर मंजर नसीम के अनुसार युवती की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी उसका दूर का रिश्तेदार है। आरोप है कि चाचा के मामा का बेटा प्रियांशु लंबे समय से उसे मैसेज कर जबरन बातचीत का दबाव बना रहा था। कई बार मना करने के बावजूद वह पीछा करता रहा। बाद में युवती द्वारा पूरी तरह दूरी बना लेने पर आरोपी नाराज हो गया और बदले की भावना से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
मामले की सूचना मिलते ही छतौनी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी प्रियांशु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर अपराध है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148190
Total views : 8164239