सतनामी समाज के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने वाला आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
— महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर की थी आपत्तिजनक पोस्टिंग, पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमांड पर
कवर्धा।
सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने और एक महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी को कबीरधाम पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को तकनीकी निगरानी, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पकड़ा गया।
शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई
ग्राम भिभौरी निवासी एक महिला ने थाना लोहारा में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोबाइल नंबर 7058432636 का उपयोग करने वाले व्यक्ति ने उनकी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड हासिल कर लिया। इसके बाद उसने न केवल समाज विशेष के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणियाँ पोस्ट कीं, बल्कि महिला के फोटो पर अशोभनीय और आपत्तिजनक शब्द भी लिखकर अपलोड कर दिया।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 299, 352 और आईटी एक्ट की धारा 65 के तहत अपराध दर्ज किया।
नागपुर से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर
-
एएसपी पुष्पेंद्र बघेल
-
एएसपी पंकज पटेल
-
एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी
के मार्गदर्शन में लोहारा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने डिजिटल ट्रैकिंग और मोबाइल लोकेशन का पीछा करते हुए आरोपी सागर बारा पात्रे (35 वर्ष), निवासी लकड़गंज, नागपुर को उसकी सकुनत से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में महिला की आईडी हैक कर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर यह संदेश भी दिया कि डिजिटल अपराध और समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने की अपील
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग और किसी की निजी जानकारी हैक करना गंभीर अपराध है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट को साझा न करें और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
Author: Deepak Mittal









