बस्तर। जिले के बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारदा स्थित एक आदिवासी बालक छात्रावास में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। खाना बनाते समय खौलता तेल एक छात्र के ऊपर गिर गया, जिससे उसका चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रावास के अधीक्षक को पद से हटा दिया और रसोइया से जवाब तलब किया है।
जानकारी के अनुसार, छात्र टुमन भद्रे अपने साथियों के साथ छात्रावास में मिलकर खाना बना रहा था। इस दौरान गैस पर रखा कढ़ाही पलट गई और खौलता तेल उसके ऊपर गिर पड़ा। हादसे के समय छात्रावास के अधीक्षक और रसोइया दोनों ही अनुपस्थित थे।
घायल छात्र को तत्काल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि छात्र का चेहरा और त्वचा बुरी तरह जल चुकी है और उसकी स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
विभाग की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जी.एस. सोरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्रावास अधीक्षक सोनाधर गोयल को तत्काल प्रभाव से हटाकर उन्हें उनके मूल पद शिक्षक पर वापस भेज दिया गया है। वहीं, रसोइया को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने विभाग से आश्रमों में सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146563
Total views : 8161600