चित्रकूट: एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्रेम संबंध में अनबन के बाद एक युवक और उसकी प्रेमिका ने अलग-अलग राज्यों में आत्महत्या कर ली। यह मामला मध्य प्रदेश के चित्रकूट और राजस्थान के जयपुर से जुड़ा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, चित्रकूट निवासी युवक का जयपुर की रहने वाली युवती के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों परिवारों की सहमति से जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी। हालांकि हाल के दिनों में किसी बात को लेकर दोनों के बीच मतभेद हो गए थे और वे अपने-अपने घरों में रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि हाल ही में दोनों के बीच वीडियो कॉल पर कहासुनी हुई। इसी दौरान युवक ने गुस्से में आकर युवती को डराने के इरादे से फांसी लगाने का नाटक किया, लेकिन दुर्भाग्यवश वह हादसे का शिकार हो गया और वीडियो कॉल के दौरान ही उसकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब युवक चित्रकूट में था।
अपने प्रेमी की मौत की जानकारी मिलने के बाद युवती गहरे सदमे में चली गई। दुख से टूट चुकी युवती ने जयपुर स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस तरह प्रेमी-प्रेमिका ने अलग-अलग स्थानों पर अपनी जान गंवा दी।
घटना के बाद दोनों परिवारों ने अपने-अपने स्तर पर अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और दोनों घटनाओं से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक परिस्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146316
Total views : 8161227