निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
पथरिया – पथरिया थाना अंतर्गत बाइक मे सवार होकर जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई है। घटना ग्राम गंगद्वारि – सोढ़ी मराठी के पास की है ।
वही मृतक की पहचान रविन्द्र कुमार घृतलहरे निवासी भूलनकापा उम्र 18 वर्ष थाना पथरिया के रूप मे हुई है जो कि अपने निजी कार्य से भाटापारा की ओर जा रहा था।

पुलिस घटना की जाँच एंव आगे की कार्यवाही कर रही है। आये दिन हो रही मोटर दुर्घटनाओं में मृत्यु चिंता का विषय बना है। बरहाल पुलिस जांच के बाद आगे की स्थिति और कारण स्प्ष्ट हो पायेगा।
