बिलासपुर। शनिवार देर रात सरकंडा पुल पर एक युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े होने की घटना ने राहगीरों को चौकन्ना कर दिया। युवती लंबे समय तक पुल पर खड़ी होकर नदी की ओर एकटक देख रही थी, जिससे लोगों को आशंका हुई कि वह आत्मघाती कदम उठा सकती है।
मौके पर मौजूद कुछ सतर्क राहगीरों ने तत्काल स्थिति की गंभीरता को समझते हुए युवती से संवाद स्थापित किया और धीरे-धीरे उसके पास पहुँचकर उसे सुरक्षित पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवती तखतपुर क्षेत्र की निवासी है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और युवती को थाने ले जाया गया। पूछताछ के दौरान युवती मानसिक रूप से अस्थिर नजर आई और अपनी बात स्पष्ट रूप से नहीं रख सकी।
थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती नर्सिंग में प्रवेश (एडमिशन) न होने के कारण अपने माता-पिता से नाराज़ थी।
फिलहाल युवती को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सखी केंद्र भेजा गया है। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है। परिजनों के पहुँचने के बाद युवती की काउंसलिंग कराई जाएगी और आवश्यक देखभाल के उपरांत उसे उनके सुपुर्द किया जाएगा।
समय पर राहगीरों की समझदारी और मानवीय संवेदनशीलता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

Author: Deepak Mittal
