रायपुर में APEDA क्षेत्रीय कार्यालय से खुलेगा छत्तीसगढ़ के कृषि निर्यात का नया वैश्विक द्वार: मुख्यमंत्री साय

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि रायपुर में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की कृषि अर्थव्यवस्था को वैश्विक मंच से जोड़ने वाला एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि इस पहल से प्रदेश के किसान, किसान उत्पादक संगठन (FPO) और निर्यातक सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जुड़ सकेंगे, जिससे राज्य की कृषि को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट के मंच से शुरू हुई यह पहल छत्तीसगढ़ को उच्च-मूल्य कृषि निर्यात के मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगी। जीआई टैग प्राप्त विशिष्ट चावल किस्में जैसे जीराफूल और नागरी दुबराज के साथ-साथ राज्य के अन्य कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद अब वैश्विक बाजार में अपनी अलग पहचान बना सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा और कृषि आधारित उद्योगों को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री साय ने दोहराया कि डबल इंजन सरकार किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और हर खेत तक नए अवसर पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि रायपुर में APEDA का क्षेत्रीय कार्यालय एक मजबूत संस्थागत आधार प्रदान करेगा, जिससे निर्यात प्रक्रियाएं सरल होंगी, गुणवत्ता मानकों में सुधार होगा और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल छत्तीसगढ़ को उच्च-मूल्य, सतत और प्रतिस्पर्धी कृषि निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करेगी और राज्य के किसानों की समृद्धि को दीर्घकालिक आधार देगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment